मेरा बिलासपुर
गरीबी उन्मूलनः हर्षिता टास्क फोर्स में शामिल

बिलासपुर । राज्य योजना आयोग अन्तर्गत गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सुझाव देने हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है। श्रीमती हर्षिता पाण्डे, सदस्य राज्य महिला आयोग को टास्क फोर्स में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। ।
टास्क फोर्स राज्य आयोग को समय-समय पर आयोजना और राज्य के विका से संबंधित समस्याओं तथा गरीबी उन्मूलन से जुड़े विषयों पर प्रतिवेदनों के माध्यम से परामर्श देंगी।