
बिलासपुर । प्रदेश के नगरीय निकाय, वाणिज्यिक कर, उद्योग एवं वाणिज्य तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग मंत्री एवं शहर विधायक अमर अग्रवाल गुरूवार 1 अक्टूबर को शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होगें शामिल।
श्री अग्रवाल सर्वप्रथम दोपहर 12.00 बजे लालबहादुर शास्त्री स्कूल स्थित पं. देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन में आयोजित प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के मेगा कैम्प का शुभारंभ करेगें। प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के तहत् बेरोजगार युवाओं को अब आसानी से लोन उपलब्ध हो सकेगा, जिससें वे आत्मनिर्भर होकर कार्य कर सकेगें। तत्पश्चात् श्री अग्रवाल दोपहर 12.30 बजे वृद्ध दिवस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित वृद्धजनों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में वृद्धजनों का सम्मान करेगें। उसके पश्चात् बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की राह में शहर की तीन रूटों पर चलाये जाने वाली 14 सिटी बसों के उद्घाटन समारोह में दोपहर 1.00 बजे लालबहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगें।