मेरा बिलासपुर

गोकुलनगर जांएगी शहर की डेयरियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG-20150821-WA0021बिलासपुर— महापौर किशोर राय ने आज विकास भवन में उपायुक्त समेत निगम अधिकारियों के साथ जंगी बैठक में शहर के विकास कार्यों पर समीक्षा की और अधिकारियों को फटकारा लगाई। इस मौके पर संतन रात्रे के अलावा पी,के.पंचायती,मनोरंजन सरकार को विशेष रूप से यातायात व्यवस्था और उद्यानों को लेकर रिपोर्ट मांगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर महापौर किशोर राय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि लापरवाही बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

                       इसके पहले महापौर किशोर राय ने वार्ड क्रमांक पांच का भ्रमण किया। उन्होने गांधी नगर स्थित ओम गार्डन के पास 8 लाख से अधिक लागत से पांच मीटर सीसी रोड निर्माण का पत्थर रखा। सीसी रोड ड्रेन टू ड्रेन बनाया जाएगा। महापौर ने आज स्वीमिंग पूल का भी निरीक्षण किया। उन्होने एक दिन पहले ही संजय तरण पुष्कर में अव्यवस्था देखकर नाराजगी जाहिर की थी। आज उन्होंने साफ सफाई को लेकर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि स्विमिंग पूल के गार्डन में एक सुझाव पुस्तिका भी ऱखा जाए। जिसमें यहां आने वाले खिलाड़ी और सामान्य लोग शिकायत और सुझाव दर्ज कर सकते हैं। सुझावों और शिकायतों को निगम गंभीरता से लेगा। किशोर राय ने बताया कि स्टीम बाथ का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही मंत्री के हाथों लोकार्पित किया जाएगा।

                   महापौर ने आज विकास भवन में अधिकारियों की बैठक लेते हुए क्रमवार अधिकारियों को सौंपे गए जिम्मेदारियों से रिपोर्ट मांगा। किशोर राय ने उद्यान और यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिया कि आवारा मवेशियों की धरपकड़ तेज करते हुए मालिकों पर कार्रवाई करें। यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही।  राय ने पी.के. पंचायती को शहर सीमा में संचालित सभी डेयरियों को गोकुलनगर में व्यवस्थित करने को कहा।

CG-कैबिनेट मंत्री का दर्जा,GAD ने जारी किया आदेश

         उद्यान और साफ सफाई प्रभारी मनोरंजन सरकार से विवेकानंद गार्डन में किये जा रहे कार्यों पर चर्चा के बाद पं.दीनदयाल उद्यान में साफ सफाई शीघ्र शुरू करने को कहा।

                     सीजी वाल  से किशोर राय ने बताया कि  3200 से अधिक अवैध बिजली कनेक्शन को वैध करने का निर्णय लिया है। अवैध कनेक्शनधारियों से उचित राशि लेकर वैध कनेक्शन का जामा पहनाया जाएगा। शनिवार को अधिकारियों के साथ इस विषय पर एक बार फिर चर्चा होगी।


Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker