बिलासपुर।गौरेला जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण के दौरान छज्जा गिरने से दो श्रमिकों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से 50-50 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर पी. दयानंद ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है। गौरेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ललाती के भरियाटोला में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सिहानु के आवास के निर्माण के दौरान छज्जा गिर गया। इससे वहां काम कर रहे श्रमिक दीनाराम कोल और दुर्गेश भारिया की मृत्यु हो गई। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से से 50-50 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।कलेक्टर ने उक्त घटना की जांच के लिए अपर कलेक्टर पेंड्रारोड के नेतृत्व में जांच दल गठित किया है। इस दल में पेंड्रा और मरवाही के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री और लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के कार्यपालन यंत्री शामिल किए गए हैं। यह दल घटना के तकनीकी कारणों की जांच करेगा।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
गौरेला:पीएम आवास का छज्जा गिरने की होगी जांच

Join WhatsApp Group Join Now