गौरेला पुलिस कप्तान ने कहा.. कम्प्यूटर दक्षता बढ़ाना जरूरी..ई.प्रहरी प्रोजेक्ट को किया लांच

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर— गौरेला मरवाही पेड्रा पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को पुलिस कर्मियों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तौर पर e-प्रहरी योजना की शुरुआत की। योजना का उद्देश्य कम्प्यूटर के क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियो की दक्षता बढ़ाना है। ज़िला पुलिस कार्यालय गौपेम में कम्प्यूटर दक्ष कर्मियों की कमी को देखते हुए निर्णय लिया गया है। 
 
             पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ई.प्रहरी योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लाँच किया गया है। परिणामों का अध्ययन करने के बाद योजना केस्वरूप का निर्धारण किया जाएगा। शुरू में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं से 8 सहायकों के साथ प्रोजेक्ट को चालू किया गया है। इसमें उनको MS-Excel, MS-Word, टाइपिंग समेत अन्य मामलों की जानकारी दी जाएगी।
 
              पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण की सुचारू और समुचित *मॉनिटरिंग* के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय को बतौर नोडल नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आठ पुलिस प्रहरियों को ई प्रहरी किट दिया गया।
TAGGED: , ,
close