गौरेला में युवक की हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज़ परिजन ने शव रखकर किया थाने का घेराव

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
पेंड्रा(जयंत पाण्डेय)।
गौरेला रेलवे फाटक के पास में कल दिनदहाड़े स्टूडियो संचलित करने वाले युवक की हुई हत्या के मामले में पुलिसिया कार्यवाही से नाराज होकर मृतक के परिजनों ने गौरेला थाना के सामने ही षव रखकर घेराव किया और प्रदर्षन किया। दरअसल गौरेला में कल दिनदहाड़े फोटो स्टूडियो चलाने वाले राहुल दीवान की तीन लोगों ने मिलकर  एक आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग के चलते चाकू घोंपकर हत्या कर दिया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामले में पुलिस ने तत्काल ही गौरेला के रहने वाले दो नाबालिगों के साथ ही जबलपुर के रहने वाले उनके एक रिष्तेदार भाई को गिरफतार कर लिया था इसके बाद भी मृतक के परिजन पुलिसिया कार्यवाही से नाराज चल रहे थे और रिजनों ने आरोप लगाया कि इस मामले में लड़की का पिता और मामा भी हत्या की ायेजना और हत्या की वारदात को अंजाम देने में षामिल है।

ऐसे में पुलिस केवल तीन लोगों को आरोपी बतला रही  है। मृतक के पजिरनों ने आज अंतिम संस्कार करने के पहले मृतक के षव को गौेरेला थाने के सामने रखकर घेराव किया और इस मामले में हत्या में षामिल दूसरे लोगों को गिरफतार करने की मांग करते हुये प्रदर्षन किया। बाद में उच्चाधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close