

जांजगीर-चांपा।छत्तीसगढ़ सहायक फेडरेशन ने कोरोना माहामारी संक्रमण कोविड 19 को ध्यान देते हुए विद्यालय में उपस्थित नहीं होकर अपने घर से ऑनलाइन क्लास लेने बाबत जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा है।सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन के पदाधकारियों ने अधिकारियों से चर्चा कर बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा के पत्र में राज्य शासन के किसी प्रकार के आदेश का उल्लेख नहीं है।और बिलासपुर डीईओ व जांजगीर चांपा डीईओ के आदेश में भिन्नता है। अतः बिलासपुर जिले की तरह जांजगीर चांपा में भी शिक्षक गण अपने घर से ऑनलाइन क्लास लेने की मांग किया है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट
ज्ञापन देने वालों में सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन के जिलाध्यक्ष विश्व कांत शर्मा ,जिला सचिव रामफल साहू ,जिला उपाध्यक्ष अमृत कश्यप , ब्लॉक संयोजक देवेन्द्र तिवारी , जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक खुरसे , सिकंदर खान ब्लॉक सचिव नवागढ़ ,रूपेश सिंह ब्लाॅक कोषाध्यक्ष , साजन प्रजापति ब्लाॅक उपाध्यक्ष अकलतरा उपस्थित थे।
- OPS Update -कन्फ्यूजन होगा खत्म… DDO के साथ होगी कार्यशाला
- IMD Alert :एक्टिव होगा नया सिस्टम,9 राज्यों में बारिश, जानें IMD पूर्वानुमान
- Pension विकल्प का निर्धारित प्रपत्र-एक, दो व सहमति पत्र यहां से करे डाउनलोड
- OPS News -1 नवम्बर 2004 या उसके पश्चात नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी
- महिला ने बताया..आरोपी ने जान से मारने की धमकी दिया..फिर किया बलात्कार..शिकायत के बाद पुलिस ने धर दबोचा