Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine

चंदन का पौधा लगाकर डॉ. रमन सिंह ने RDA के वनौषधि उद्यान की शुरुआत की

rda_cm_raman_indexरायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को अपने कार्यकाल के 5000 दिन पूरे होने पर कहा कि हमें थकना नहीं बल्कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए संकल्प को 2022 तक नये भारत का निर्माण करना है,और आगे बढ़ना है।इस अवसर पर उन्होंनें रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना के सेक्टर 12 के औषधि उद्यान में चंदन का एक पौधा लगा कर इसकी शुरुआत की. उन्होंने यहां स्कूली बच्चों के साथ औषधि उद्यान में पौधे भी लगाए और उन्हें शुभकामनाएं भी दी. कार्यक्रम में आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ वनौषि बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, राज्य सभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धर्मलाल कौशिक भी उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group Join Now

                                                  इस मौके पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की छबि आज छत्तीसगढ़ की सवा दो करोड़ जनता के जनसेवक के रुप में है. जब छत्तीसगढ बना था तो लोग पूछते थे की छत्तीसगढ़ कहां है ? आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 5000 दिनों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनी है।

                                               मुख्यमंत्री ने कई ऐसे कार्य किए जिससे छत्तीसगढ राज्य की गिनती देश के पहले राज्यों में है. इसमें खाद्य सुरक्षा, कौशल उन्नयन, आईटी रोड मैप, 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने वाला राज्य, सामाजिक सेक्टर में चावल और कृषि के क्षेत्रों में अहम काम करने के कारण छत्तीसगढ़ देश के पहले राज्यों में है. पर्यावरण सुरक्षा के चिंता करते हुए डॉ. रमन सिंह ने हरियर छत्तीसगढ़ की कल्पना कर पूरे राज्य में 8 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है. श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि प्राधिकरण भी पर्यावरण के प्रति सजग है. कमल विहार के लगभग 100 ऐसे क्षेत्र है जिसमें उद्यान, खेल और खुला मैदान के लिए जगह छोड़ी गई है जिसमें हम आने वाले दिनों में पौधरोपण करेंगे।

                                               प्राधिकरण के इस कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चंदन का पौधा लगाया. इसके बाद उन्होंने आवास एवं पर्यवरण मंत्री राजेश मूणत, आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और स्कूली बच्चों के साथ विभिन्न प्रजाति के औषधीय पौधे लगावाए. पूरे कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के प्रति मुख्यमंत्री का काफी स्नेह प्रदर्शित होता रहा. उन्होंने कई बच्चों से सीधी बात की. स्टेज में उनका स्वागत करने आई छात्रा को आर्शीवाद देते समय भी वे उससे बात करते रहे.

                                                 उल्लेखनीय है कि रायपुर विकास प्राधिकरण ने पहली बार अपनी किसी योजना में वनौषधि उद्यान विकसित करने का कार्य किया है. औषधि उद्यान में 36 प्रजाति के कुल 5 हजार पौधे रोपित किए जा रहे है. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक् श्याम बैस, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, क्रेडा के अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा,पूर्व विधायक नंदे साहू. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर  के कुलपति एस.के पांडे, दुग्ध संघ के अध्यक्ष रसिक परमार, प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय गोवर्धनदास खंडेलवाल व रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ एस. आर. दीवान, मुख्य अभियंता जे.एस. भाटिया, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू,नारद कौशल,रविन्द्र बंजारे, एम. लक्ष्मी, पार्षद प्रतिनिधि  कमल साहू सहित विभिन्न संगठनों तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

close
Share to...