चलगली थाना में चलित थाना, ईद उल जुहा शांति पूर्वक मनाने की अपील
रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।जिला पुलिस अधीक्षक के निद्रेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलगली थाना के अंतर्गत मुस्लिम बहुल्य ग्राम शारदापुर में आगामी मुस्लिम सम्प्रदाय के द्वारा मनाऐ जाने वाले “ईद उल जुहा” बकरीद त्यौहार शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराऐ जाने के उद्देश्य से चलित थाना का आयोजन कर शान्ति समिति कि बैठक ली गई,और चलित थाने में उपस्थित आऐ गणमान्य नागरिकों,ग्रामीणों,को बकरीद का त्यौहार शान्ति पूर्वक भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गई,एवं उपस्थित आम लोगों को कानूनी प्रवधानों बाल विवाह,टोनही प्रताडऩा अधिनियम,मोबाइल,एटीएम ठगी(साइबर,क्राइम) महिलाओं/बालकों के बिरुद्ध होने वाले अपराधों,यातायात नियमों, फर्जी चिट फंड कम्पनियों में निवेश नहीं करने,की जानकारी देकर जागरूक किया गया,अपने परिवार समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं आवश्यक उचित देख भाल करने की समझाइश दी गई,-शारदापुर,के ग्राम रक्षा समिति की मीटिंग भी ली गई।