बिलासपुर—कार्यालयीन कार्य से रायगढ़ गये एक टेलीकॉम कर्मचारी का किसी ने चलती ट्रेन से लैपटाप पार कर दिया। टेलीकाम कर्मचारी ने मामले की शिकायत बिलासपुर जीआरपी में की है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार जेपी विहार निवासी प्रशांत मीणा पिता रमेश चन्द्र मीणा प्रायवेट टेलीकॉम कम्पनी में कार्य करता है। एक दिन पहले शाम को कार्यालयीन कार्य से रायगढ़ गया था। आज सुबह समरसत्ता एक्सप्रेस से बिलासपुर लौट रहा था। बाराद्वार के पास किसी ने लेपटॉप बैंग पार कर दिया। बैंग में पासपोर्ट, लेपटॉप, पेन ड़ाईव और कुछ दस्तावेज रखे हुए थे। बिलासपुर स्टेशन में पीडित प्रशांत मीणा ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी ने जीरो में मामला दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया है।