चार नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर—-बिलासपुर के चांटापारा मे मजाक-मजाक मे एक दिन पहले छात्रो के बीच विवाद में एक की मौत हो गयी। मंगलवार को दो नाबालिगो की मारपीट में एक को जान से हाथ धोना पड़ा है। मारपीट मे घायल छात्र की हस्पिटल में मौत हो गई। मामले मे सिविल लाईन पुलिस ने चारो नाबालिगो को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा बारहवी का छात्र आदर्श गुप्ता रोजाना की तरह टयूशन के बाद घर जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही कुछ युवको ने उसे चिढ़ाने लगे। इसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया ।
विवाद इतना बढा कि दोनो के बीच मारपीट शुरू हो गई । इसी दौरान कुछ और स्कूली छात्र मौके पर पहुच गये। चारों ने मिलकर आदर्श को इतना पीटा कि उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मारपीट के बाद लोगों ने आदर्श को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले मे सिविल लाईन पुलिस ने चारो नाबालिको को चांटापारा से हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पुछताछ के बाद सभी को न्यायलय पेश किया जाएगा।