चिटफंड कंपनी के 04 डायरेक्टर गिरफ्तार,अपराध दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चिटफंड कंपनी संचालकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ पुलिस ने सर्वोदय मल्टीट्रेड कंपनी लिमिटेड के आरोपी संचालक राजकुमार साहू, कमलेष कुमार कोठले,  सत्यपाल वर्मा, छम्मन साहू को गिरफ्तार किया है। आवेदक खिलावन चंद्राकर द्वारा लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिर्पोट दर्ज कराई गई थी कि चिटफंड कंपनी संचालकों द्वारा मासिक स्कीम, फिक्स डिपोजिट स्कीम एवं एमआईएफ स्कीम के बारे में बताकर प्रार्थी का 07 लाख 30 हजार रूपये एवं प्रार्थी के द्वारा लोगों से लगभग 18 लाख रूपये चिटफंड कंपनी सर्वोदय मल्टीट्रेड कंपनी लिमिटेड माइको इन्वेस्टमेंट कंपनी में लगभग 25 लाख रूपये जमा किये थे। CGWALL NEWS व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कंपनी का सीएमडी तरूण साहू फरार है। कंपनी से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज अन्य आरोपियों द्वारा तरूण साहू के पास होना बताया गया है। आरोपियों द्वारा कंपनी का संचालन आरोपी राजकुमार साहू के निवास स्थल अमलीपारा एवं आकाश गंगा पंचषील परिसर सेकण्ड फ्लोर सुपेला भिलाई से संचालित किया जा रहा था। सभी आरोपियों के संपत्ति संबंधी जानकारी एकत्रित की जा रही है।

प्रकरण में चिटफंड कंपनी सर्वोदय मल्टीट्रेड कंपनी लिमिटेड माइको इन्वेस्टमेंट के 03 डायरेक्टर तरूण साहू,  रंजीत सोनकर निवासी जिला बालाघाट, राजेन्द्र स्वासी निवासी बिरसामुण्डा चौक रांची की गिरफ््तारी शेष है। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों की तेजी से तलाश की जा रही है।

close