चित्रकार प्रकाश को मंत्री ने किया सम्मानित

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

mantri dwara sammanit hue prakash gargबिलासपुर। नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिककर मंत्री अमर अग्रवाल ने रविवार को बहरीन में अन्तर्राष्ट्रीय एन बी एच यूथ प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार प्राप्त प्रकाश गर्ग को उनके योगदान के लिए शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में 111 देशों के 5773 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें बतौली निवासी रामनिवास अग्रवाल के सुपुत्र प्रकाश गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार सहित देश का नाम गौरवान्वित किया है।

             प्रकाश अभी शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर में इंजीनियरिंग (आई.टी.) की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रकाश ने बताया कि वे बचपन से ही पेंटिंग का शौक रखते है। उन्होंने प्रोफेशनली पेंन्टिग 6 साल पहले शुरू की। प्रकाश नइ बताया की वे पुणे, अम्बिकापुर, बिलासपुर, नीमच में अपने पेंन्टिग की प्रदर्शनी लगा चुके हंै। उन्होंने ये पुरूस्कार सपनों के लिए विषय की पेंन्टिग पर प्राप्त किया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा..प्रदेश सरकार की असफलता को जन जन तक पहुंचाए.. रजनीश ने कहा..पीएम ने गाड़ा मील का पत्थर
READ