चुकतीपानी में मिली युवती की लाश से सनसनी

Chief Editor
1 Min Read
  chuktipani पेण्ड्रा ।  गौरेला में मध्यप्रदेश की सीमा में स्थित अमरकंटक से लगे चुकतीपानी गांव में अज्ञात युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। यहां चुकतीपानी गांव में लोगों ने अज्ञात युवती की सड़क से कुछ ही दूर घाटी के नीचे लाश पड़ी देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई ।
           युवती की पहचान नहीं हो सकी है उसकी उम्र तकरीबन 30 साल के आसपास बतलायी जा रही है वहीं पुलिस ने आसपास के गांवों में गुम इंसान के बारे में पतासाजी शुरू कर दी है। वहीं मामले की सूचना पर पहले गौरेला थाने से विवेचक को भेजा गया था । पर बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुये एडिशनल एसपी और अन्य अधिकारी रवाना हुये।  वहीं बिलासपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। दरअसल जिस जगह पर युवती की लाश मिली है वहां पत्थर पड़े हैं। जिनमें भी खून के निशान है लिहाजा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्थर से पटककर युवती की हत्या की गई होगी। । वहीं अमरकंटक से लगे अंतर्राज्यीय मार्ग में इस मर्डर की गुत्थी पुलिस को लिए भी एक बड़ी चुनौती मानी जारही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now


close