मेरा बिलासपुर
चुनावी तैयारीः कांग्रेस उम्मीदवारी के लिए आवेदन पत्र पहुंचे….. 1 अगस्त से आवेदन ले सकेंगे दावेदार

बिलासपुर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तैयब हुसैन एवं विनोद साहू ने बताया, बिलासपुर विधानसभा हेतु नियुक्त समन्वयक श्रीमती मंजू सिंह से प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रेषित प्रत्याशी हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हो चुका है । जिसका वितरण प्रत्याशियों को 1 अगस्त से किया जायेगा । जिससे प्रत्याशियों को विधिवत भरकर 7 अगस्त के पूर्व ब्लाक अध्यक्षों के पास जमा करना होगा । ब्लाक अध्यक्षों के अलावा सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । आवेदन पत्र प्रत्याशी 1 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे पहुंचकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि प्रत्याशी आवेदन पत्र लेने के लिए कांग्रेस के सदस्यता रसीद लाना अनिवार्य है।