चुनाव कर्मचारी पर गिरी गाज…शराब पीकर करवा रहा था चुनाव..जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने किया निलंबित

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
 
बिलासपुर—-नगर पालिका परिषद रतनपुर में मतदान प्रक्रिया के दौरान शऱाब पीकर काम कर रहे मतदान कर्मचारी को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.संजय अलंग ने निलंबित कर दिया है।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय अलंग ने रतनपुर नगर पालिका चुनाव के दौरान शराब पीकर काम कर रहे एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार दल क्रमांक 4 में मतदान अधिकारी क्रमांक 1 पवन कुमार पटेल उच्च श्रेणी शिक्षक पटेल को कलेक्टर ने निलंबित किया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
 
                 जिला निर्वाचन से मिली जानकारी के अनुसार मतदानकर्मी पटेल शासकीय माध्यमिक शाला खरगहना, भरारी, विकासखंड तखतपुर में उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में पदस्थ है। पटेल की ड्यूटी मतदान केन्द्र क्रमांक 14 शासकीय उच्च कन्या माध्यमिक शाला भेंड़ीमुड़ा रतनपुर में लगायी गयी थी। मतदान कार्य के दौरान पटेल शऱाब पीकर चुनाव कार्य कर रहा था। शिकायत के बाद पटेल को पुलिस की निगरानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर जांच के लिए भेजा गया।
 
                  मामले में रिटर्निंग अधिकारी ने कलेक्टर को रिपोर्ट पेश कर अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.संजय अलंग ने संबंधित कर्मचारी को सौंपे गये दायित्व के निर्वहन में गंभीर लापरवाही मानते हुए आदर्श आचरण संहिता के खिलाफ पाया। कर्मचारी भर्ती और सेवा शर्तें नियम का प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुये  पटेल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कर्मचारी निलंबित कर दिया है।
close