
बिलासपुर ।तमिलनाडू राज्य के चेन्नई में भारी वर्षा होेने के कारण वहा पर जनजीवन बहुत प्रभावित हो रहा है। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से चलने वाली चार ट्रेनें रदद की गयी है। रदद होने वाली ट्रेनों में 5 दिसम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली 17481बिलासपुर-त्रिरूपति एक्सप्रेस रदद रहेगी। 5 दिसम्बर को कोरबा से रवाना होने वाली 22647 कोरबा-त्रिवेद्रम एक्सप्रेस रदद रहेगी। 6 दिसम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली 12851 बिलासपुर-मद्रास एक्सप्रेस रदद रहेगी। 5 दिसम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रदद रहेगी।