चोरों ने किया रेडिमेड कपड़ों पर हाथ साफ

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

sarkanda thanaबिलासपुर—सरकंडा क्षेत्र के खमताई रोड़ में रेडिमेड दुकान में चोरो ने लाखों रूपए के माल पर हाथ साफ किया। दुकानदार को चोरी होने की जानकारी दूसरे दिन दुकान खोलने के दौरान हुई। पीडित दुकानदार ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज करायी है।

               सरकंड़ा के खमतराई रोड़ स्थित दुकान लुक एंड मी में चोरो ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है। अज्ञात चोर शटर तोडकर दुकान के अंदर दाखिल हुए। जीन्स पेंट और शर्ट लेकर फरार हो गये। दुकान संचालक नितीन तोमर को चोरी की जानकारी दूसरे दिन शटर की हालत देखने के बाद हुई। पीडित ने चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी।

                          मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ है। बहुत सारे कपड़े गायब हैं। दुकान संचालक के अनुसार चोरी गये सामानों की कीमत लगभग ढाई लाख से ऊपर है। मामले में सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रेडियो की उपयोगिता का पता चला रमन के गोंठ से.....
READ