छग बोर्ड परीक्षा:पुनर्मूल्यांकन के लिए नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय,इस तिथि तक करना होगा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 10 मई को जारी किया था। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 15 दिनों के अंदर पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के साथ ही उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति का अवलोकन कर असंतुष्ट होने पर पुनर्मूल्यांकन के लिए विद्यार्थी को आवेदन करना है। उत्तर पुस्तिका देखने के बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए इस बार अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। मंडल के नियमानुसार विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका की पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के अंदर आवेदन करना है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस लिहाज से पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के अलावा उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति के लिए 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन करने के बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए समय नहीं दिया जाएगा।

आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को मंडल द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की छाया प्रति प्रेषित की जाती है।उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति प्राप्त होने तक पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो जाती है।

मंडल ने प्रावधान विनियम 119 और 148 का हवाला देते हुए छाया प्रति का अवलोकन कर 15 दिन के अंदर ही पुनर्मूल्यांकन कराने आवेदन करने कहां है।इसके लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा और ना ही किसी प्रकार के आवेदन पर विचार किया जाएगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close