हमार छ्त्तीसगढ़
छग मे मंगलवार को 280 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि,रायपुर से 106,बस्तर से 37 केस मिले,कुल पॉज़िटिव केस दस हजार के पार,देखे जिलेवार आंकड़े

रायपुर।छत्तीसगढ़ में सोमवार को 280 में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।जिसमें सर्वाधिक रायपुर जिले से 106 मरीज शामिल है।वही आज 357 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।अब तक कोरोनावायरस टोटल एक्टिव केस की संख्या 2427 है और टोटल पॉजिटिव केस 10109 हैं।जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सर्वाधिक जिला रायपुर से 106, दुर्ग से 42, बस्तर से 37 ,बलरामपुर और कोंडागांव से 25-25 सूरजपुर से नौ, रायगढ़ से छह ,राजनांदगांव और महासमुंद से पांच-पांच मरीज, बिलासपुर और कांकेर से चार चार मरीज,कबीरधाम बलौदाबाजार व जांजगीर-चांपा और कोरिया से दो दो मरीज ,धमतरी नारायणपुर और बीजापुर से एक-एक मरीज मिले हैं। आज पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए