
बिलासपुर— रेलवे प्रशासन ने छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर- पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। गाडि़यों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-पटना-बिलासपुर के बीच दो फेरे चलाने का निश्चय रेलवे प्रशासन ने किया है।
स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 08291 नंम्बर के साथ और पटना से 08292 नम्बर के साथ चलेगी। 08291 बिलासपुर-पटना छठ पूजा स्पेशल बिलासपुर से 15 नवंबर रविवार और 18 नवंबर बुधवार को चलेगी।
इसी तरह 08292 पटना-बिलासपुर छठ पूजा स्पेशल पटना से 16 नवंबर सोमवार और 19 नवंबर गुरुवार को छुटेगी।स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर,एसएलआरडी और 12 सामान्य श्रेणी समेत कुल 14 कोच रहेंगी।