
बिलासपुर– नगरीय निकाय, वाणिज्यिक कर, उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम विभाग मंत्री अमर अग्रवाल 18 नवम्बर को शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें। अमर अग्रवाल सुबह 6.30 छठ घाट तोरवा में आयोजित छठ पूजा में शिरकत करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे अपने राजेन्द्र नगर स्थित निवास कार्यालय में पत्रिका का विमोचन करेगें।
निकाय मंत्री अमर अग्रवाल दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ, बिलासपुर के कार्यक्रम पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में सेवा निवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह में भाग लेगें। शाम 5.30 अग्रवाल इमलीपारा में होटल चंद्रिका के पीछे नवनिर्मित माइक्रो मैक्स सर्विस सेंटर का शुभारंभ करेंगें।