छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव का सभी प्राचार्यो को पत्र, प्रायोगिक परीक्षा की व्यवस्था व अंको की प्रविष्टि को लेकर कही ये बात,यहाँ पढ़िए पूरा निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने सभी प्राचार्य को पत्र जारी किया है।जिसमें उन्होंने वर्ष 2020 की हाईस्कूल/ हायर सेकेंडरी/हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा और प्रायोजना कार्य परीक्षा की व्यवस्था एवं अंक प्रश्न संबंधी निर्देश जारी किए हैं।जारी पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रायोगिक परीक्षा और परियोजना कार्य 10 जनवरी 2020 से 30 जनवरी 2020 के बीच संबंधित शाला में संपन्न कराई जाएगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही हायर सेकेंडरी परीक्षा श्रेणी सुधार के रुप में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की पर्यावरण की प्रायोगिक परीक्षा भी संपन्न कराएं किसी भी प्रकार से प्रायोगिक परीक्षा प्रायोजना कार्य में गैरहाजिर परीक्षार्थियों को विशेष अनुमति नहीं दी जाएगी।

और ना ही दोबारा प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी ऐसी स्थिति में छात्रों को अनुपस्थित ही दर्शाया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्राचार्य व छात्र की होगी जारी निर्देश में उन्होंने कहा कि संस्था में अध्यापन करा रहे।

शिक्षकों को संबंधित विषय में आंतरिक परीक्षक संस्था के प्राचार्य द्वारा नियुक्त किया जाए। प्रायोजना कार्य के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बाय परीक्षक नियुक्त नहीं किए जाएंगे।परियोजना कार्य का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा प्रायोजना कार्य निर्धारित अवधि की जानी चाहिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close