
रायपुर।प्रदेश मे कोरोना का संक्रामण दिन प्रतिदी बढ़ता जा रहा है।शनिवार देर रात 74 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है।स्वस्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मिले जिन नए मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें कवर्धा से 42, रायपुर 11, दुर्ग 6, जशपुर 3, बलौदाबाजार 3, रायगढ़ 2, महासमुंद 2, कोरबा 2, बिलासपुर 2 और बेमेतरा से 1 मरीज शामिल है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये