मेरा बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण,रायपुर जिले में सबसे अधिक 296 एक्टिव केस,पढ़िए सभी जिलों की स्थिति

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।9 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के जिलों में टोटल एक्टिव केस पर नजर डालें तो रायपुर से सर्वाधिक 296 टोटल एक्टिव केस है। वही बिलासपुर से 79, दुर्ग से 11, राजनांदगांव से 29, बालोद से एक, बेमेतरा से 30, कवर्धा से दो,बलौदा बाजार से 15,गरियाबंद से 6,रायगढ़ से 8,कोरबा से 27, जांजगीर चांपा से 33, मुंगेली जिले से एक, सरगुजा से 22 ,कोरिया से 10, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से 21, जशपुर जिले से 22, जगदलपुर से 26, दंतेवाड़ा से 17 ,सुकमा से एक, कांकेर जिले से 14, नारायणपुर जिले से 69 और बीजापुर जिले से 15। इस प्रकार गुरुवार तक प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 761 है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहा क्लिक कीजिये