छत्तीसगढ़ चुनाव:हिसाब नहीं देने वाले इन 27 प्रत्याशियों को नोटिस जारी

Shri Mi

बलौदाबाजार।विधानसभा चुनाव में अब तक हुए खर्च का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने वाले 27 प्रत्याशियों को रिटर्निंग अफसरों ने नोटिस जारी कर दिए हैं। इसके बाद भी यदि प्रत्याशी ने हिसाब जमा नहीं किया तो वाहन अनुमति रद्द कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी हुए हैंैं उनमें कसडोल विधानसभा के 10 प्रत्याशी, भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के 8 प्रत्याशी, बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के 5 प्रत्याशी और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 4 प्रत्याशी शामिल हैं। भाटापारा और कसडोल विधानसभा क्षेत्र में 14 नवम्बर को और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को 48 घण्टे के भीतर जवाब के लिए बुलाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें कसडोल विधानसभा क्षेत्र से रामेश्वर प्रसाद कैवत्र्य बहुजन समाज पार्टी, श्यामाचरण साहू आम आदमी पार्टी, सहदेव दाण्डेकर जनता दल यूनाईटेड सहित निर्दलीय प्रत्याशियों, कृष्णकांत पाण्डे, चरणदास, दसरूराम पैकरा, दुर्गेश्वर प्रसाद साहू, पूरनलाल कठोत्रे, राहुल कैवत्र्य और ज्ञानप्रकाश शामिल हैं।

भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से श्री मुरारी मिश्रा, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टीए  सुनील माहेश्वरी,इण्डियन नेशनल कांग्रेस, कात्यानी वर्मा आम आदमी पार्टी प्रवीण कुमार साहू, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच, प्रेमप्रकाश भारत भूमि पार्टी, अमरदास मात्रे निर्दलीय, सत्यनारायण सोनवानी निर्दलीय और श्री मोहन गायकवाड़ निर्दलीय को नोटिस जारी की गई हैं।

बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से मनहरण लाल वर्मा आम आदमी पार्टी रोहित पाटिल राष्ट्रीय जनसभा पार्टी,अश्विनी वर्मा निर्दलीयए किशनलाल निर्दलीय और टिकेश्वरी धु्रव निर्दलीय तथा बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नरेश कुमारी अजय शिवसेना टकेश निर्दलीय, संजय कुमार निर्दलीय तथा श्री नंदकिशोर दीप निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close