हमार छ्त्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-IAS अफसरो के प्रभार बदले,सिद्धार्थ परदेसी मुख्यमंत्री के नये सचिव होंगे,एम गीता सचिव कृषि,देखे पूरी सूची

रायपुर।राज्य शासन ने गुरुवार को आईएएस अफसरों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार डॉ m गीता को प्रभारी कृषि उत्पादन आयुक्त और सचिव कृषि और जेव प्रौद्योगिक विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।परदेशी सिद्धार्थ कोमल सचिव लोक निर्माण तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव खेल और युवा कल्याण विभाग व प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम को आगामी आदेश तक सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर पदस्थ किया गया है। नीलम नामदेव एक का विशेष सचिव एवं पर्यावरण होंगे भुवनेश यादव को संचालक भू अभिलेख, केडी कुंजाम नियंत्रक खाद्य और औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


