
बिलासपुर—-स्थानांतरित किए गए शिक्षकों के स्थान पर छात्र छात्राओं ने कलेक्टर से शिक्षक की मांग की है। कलेक्टर ने छात्र छात्राओं को जल्द ही शिक्षकों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया है।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मस्तुरी के छात्रों ने कलेक्टर को बताया कि संजीव कुमार मिरी के स्थानांतरण के बाद कृषि व्यवसायिक और उद्यानिकी के शिक्षक नहीं है। जिसके चलते विद्यार्थियों का कोर्स पूरा नही हुआ है। मात्र दो महीने बाद ही सिर बोर्ड परीक्षा है। कोर्स पूरी नहीं होने के कारण तैयारी अधूरी है।
छात्रों ने कलेक्टर को बताया कि 14 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाली है। अभी तक प्रैक्टिकल भी नही हुआ है। इसलिए स्थानातंरित शिक्षक के स्थान पर दूसरे शिक्षक की नियुक्ति की जाए।
एक सप्ताह पहले भी छात्र छात्राओं ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षक की मांग की थी।