मेरा बिलासपुर

छात्र समुदाय के साथ मजाक–भूपेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

bhupesh1बिलासपुर— जब तक भाजपा जैसी भ्रष्ट सरकार प्रदेश में शासन करेगी तब तक छात्र समुुदाय के साथ अन्याय होगा। मुख्यमंत्री रमन सिंह को नैतिकता के नाते केदार कश्यप को मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। ऐसी आउट सोर्सिंग हमें नापंसद हैं। जिससे प्रदेश के छात्रों में गलत संदेश जाए। लोहण्डीगुड़ा में मंत्री पत्नी और साली प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रिया देते ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कही।

                              भूपेश बघेल ने लोहण्डीगुड़ा मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना से जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार छात्र समुदाय के भविष्य के साथ मजाक कर रही है। जब प्रदेश के शिक्षा मंत्री का परिवार इस प्रकार की घटनाओं से संलिप्त हैं तब छ्त्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था और स्तर क्या होगा इसकी कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सब कुछ जाहिर हो चुका है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री की पत्नी शांति कश्यप के स्थान पर अभनपुरी में नर्स की काम करने वाली उनकी साली किरण मौर्य एम.ए.अग्रेजी अंतिम वर्ष का पेपर दे रही थी। इसे अब दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले पर मिट्टी डालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का प्रशासनिक अमला महिला को संरक्षण देकर भगाया है। अब प्रशासन कह रहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। सच्चाई यह है कि प्रवेश पत्र में जो रोल नम्बर अंकित है उसमें स्पष्ट रूप से शांति कश्यप पति केदार कश्यप का नाम है।

35 हजार के हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कर रहे थे ग्राहक की तलाश
Back to top button
close