जंतर मंतर में वकील दिखाएंगे ताकत

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7/14/2002 10:58 PMबिलासपुर–बिलासपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों वकील आज उत्कल एक्सप्रेस से दिल्ली को रवाना हुए। 14 मार्च को सभी अधिवक्ता विभिन्न मांगों को लेकर जंतर मंतर में धरना देंगे। आंदोलन में शामिल होने जा रहे वकीलों ने बताया कि प्रदेश के हाईकोर्ट के अलावा देशभर के हाईकोर्टों में स्थानीय जजों के स्थानांतरण,जजों की नियुक्ति पद्धति को  पारदर्शी बनाने और कई मुद्दों को लेकर वे धरना प्रदर्शन करेंगे।

                         दिल्ली रवाना होने से पहले अधिवक्ताओं ने बताया कि आगामी 14 तारीख को जंतर मंतर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद सभी अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और केंद्रीय विधि मंत्री से मुलाकत कर अपनी मागों को सामने रखेंगे।

                              आंदोलन में शामिल होने बिलासपुर से दिल्ली जाने वाले वकीलों ने बताया कि बिलासपुर हाईकोर्ट के वकीलों के प्रदर्शन को देशभर के वकीलों से व्यापक समर्थन मिल रहा है। जरूरत पड़ी तो आंदोलन को उग्र और व्यापक भी बनाया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री का माना एयरपोर्ट पर वैल्कम
READ