दिल्ली रवाना होने से पहले अधिवक्ताओं ने बताया कि आगामी 14 तारीख को जंतर मंतर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद सभी अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और केंद्रीय विधि मंत्री से मुलाकत कर अपनी मागों को सामने रखेंगे।
आंदोलन में शामिल होने बिलासपुर से दिल्ली जाने वाले वकीलों ने बताया कि बिलासपुर हाईकोर्ट के वकीलों के प्रदर्शन को देशभर के वकीलों से व्यापक समर्थन मिल रहा है। जरूरत पड़ी तो आंदोलन को उग्र और व्यापक भी बनाया जाएगा।