दिल्ली स्थित जंतर मंतर में धरना देने के बाद शहर लौटे वकीलों ने बताया कि उनका दौरा काफी सफल रहा। उम्मीद हैं कि आनेवाले दिनों में उनकी मांगों पर ना केवल गौर किया जाएगा बल्कि अमल में भी लाया जाएगा। उन्हें पूरा विश्वास है।
मालूम हो कि पिछले 12 तारीख को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सैकड़ों वकील दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। 14 तारीख को जंतर मंतर में विभिन्न मांगों को लेकर वकीलों ने धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि स्थानीय जजों के तबादले,न्यायधीशों का पारदर्शी तरीके से चयन समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मांगों पर देशभर के एसोसिएशन का उन्हें समर्थन मिला है। लिहाजा आनेवाले दिनों में वे अपने आंदोलन को और ज्यादा व्यापक बनाएंगे।
पिछले 14 तारीख को धरना आंदोलन पर बैठे वकील उस समय और ज्यादा उत्साहित हुए जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं आंदोलन का समर्थन करने जंतर मंतर पहुंच गए।