इस मौके पर अजीत जोगी ने लोगों के प्रति धन्यवाद जाहिर करते हुए कहा कि नयी पार्टी आम लोगों के हितों को महत्व देगी। पार्टी का फैसला छत्तीसगढ़ की आम जनता करेगी। दिल्ली में याचक बनकर चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, आउटसोर्सिंग सबसे बड़ा मुद्दा है। कई मुद्दे सामने आयेंगें हम सब मिलकर लड़ेंगें। आप सभी को अपने आपको जोगी कहने का अधिकार है।
जोगी के प्रति समर्थन करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डौंडी अतीक कुरैशी,सरपंच निर्मला चुरेन्द्र, बालसिंह उरैटी, तुलसीराम धुर्वे, शेरसिंह मरकाम , जसवंत ढीढी, जगतराम ढारपे, रूपाबाई चुरेन्द्र,कन्हैयालाल नेताम, अमर सिंह मारकण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, सईम जैन तामेश्वर चंद्राकर, सुनील महतो, सूर्यकांत निकोरे,अजय साहू, विश्वजीत राम प्रताप सिंह समेत कई सामाजिक प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधियों ने अनुग्रह पहुंचकर जोगी से मिलकर अपनी बातों को अलग से रखा।