17 Nov 2018
जनसम्पर्क विभाग के नए आयुक्त अन्बलगन पी. ने संभाला पदभार
रायपुर।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विशेष सचिव ;स्वतंत्र प्रभारद्ध और प्रबंध संचालक अतिरिक्त प्रभार, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ अन्बलगन पी ने शनिवार को जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) और आयुक्त जनसम्पर्क का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने जनसम्पर्क विभाग की सहयोगी संस्था छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का भी पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संचालक जनसम्पर्क चंद्रकांत उईके सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी आदेश के तहत अन्बलगन पी को राजेश सुकुमार टोप्पो के स्थान पर ये अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं। श्री टोप्पो मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर पदस्थ किए गए हैं।