छात्रा ने की आत्महत्या….

बिलासपुर— अज्ञात कारणों के चलते कक्षा 11 वीं छात्रा ने टुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे से झूल गयी। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईमलीपारा निवासी बाली सिंह की बेटी कुमारी निशा पटेल बर्जेस स्कूल में कक्षा 11 वीं की छात्रा है। आज उसने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि निशा आज स्कूल नहीं गयी थी।
पुलिस जानकारी के अनुसार निशा आज अपने घर में ही थी। पिता बाली सिंह जब अपने बेटी को बुलाने उसके कमरे गए तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी चिल्लाने के बाद भी निशा ने जब दरवाजा नहीं खोला तो उसके पिता ने झरोखे से अन्दर देखा तो उसकी आंखे फटी की फटी रह गयी। उसकी बेटी शव सिलिंग फैन से लटक रहा था। बाली ने मामले की सूचना तत्कला सिविल थाने को दी।
मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।