कलेक्टर ने काम के लिए टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ करने और इन निर्माणके कामो में 6 माह के भीतर प्रगति लाने के निर्देश दिए। अस्पताल के वाहन स्टेण्ड हेतु टेण्डर आमंत्रित किया गया था। इसमें आर्हता पूरी करने वाले निविदाकर्ता के दर को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
अस्पताल में सफाई ठेकेदारने काम आज से बंद करने की सूचना दी है।इसलिए अस्पताल के सफाई व्यवस्था का कार्य भी जीवन दीप समिति द्वारा करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने की हिदायत दी। अस्पताल में स्थापित सोलर सिस्टम के सुधार कार्य को क्रेडा विभाग को निर्देशित किया गया।
जिला चिकित्सालय परिसर स्थित नवनिर्मित सुलभ शौचालय को शीघ्र चालू करने और वहां पानी के लिए नगर निगम को नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अस्पताल मंे स्थापित बोर में समस्या के कारण पानी का संकट होता है। जिसे देखते हुए कलेक्टर ने नगर निगम को अस्पताल में भी नल कनेक्शन प्रदान करने और समर्सिबल पंप के लिए पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अस्पताल में बिजली बचत हेतु आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। इस संबंध में मरीजों और अस्पताल के स्टाॅफ को भी जागरूक करने कहा। सिविल सर्जन ने बताया कि गत् बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप मरीजों से डायलिसिस के लिए 400 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। कर्मचारियों को बैच एवं टैग प्रदान किया गया है तथा चिकित्सालय के विभिन्न सेवाओं हेतु शुल्क में वृद्धि की गई है। चिकित्सालय परिसर में स्थित दुकानों के किराये वृद्धि के संबंध में चर्चा की गई।