Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2017 का आयोजन 31 अगस्त को सरकंडा स्कूल में

hdबिलासपुर । स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस बार बाल विज्ञान कांग्रेस 2017  और गाइड टीचर / प्रतिभागी बाल वैज्ञानिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक साला सरकंडा बिलासपुर में किया जा रहा है। इसकी तैयैरियां शुरू कर दी गई हैं।

Join WhatsApp Group Join Now

स्कूल के प्राचार्य अनिल तिवारी ने इस सिलसिले में बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इस संबंध में जिले के सभी विकासखंडों के प्राचार्यों को सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के निर्देशानुसार कथानक/उपकथानक के अंतर्गत परियोजना तैयार करने के लिए गाइड/टीचर प्रतिभागियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 31 अगस्त को दिन में 10 बजे से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा में किया जाएगा। जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2017 का आयोजन कुछ विषय के अंतर्गत 25 अक्टूबर को दिन में 10 बजे से सरकंडा स्कूल में ही किया जाएगा।anil tiwari

सर्कुलर के मुताबिक इस बार मुख्य थीम( कथानक) साइँस टेक्नालॉजी एंड इनोवेशन फॉर सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट रखा गया है।उप कथानक में साइँस टेकनालॉजी एंड इनोवेशन फॉर नेचुरल रिसोर्स मेनेजमेंट ( STI) , फूड एंड एग्रीकल्चर, एनर्जी हेल्थ हाइजीन एंड न्यूट्रीशन, लाइफ स्टाइल एँड लाइवली हुड , डिजास्टर मेनेजमेंट और ट्रेडीशनल नॉलेज सिस्टम शामिल हैं। मुख्य कथानक के अंतर्गत उपथानकों में से किसी एक विषय पर बाल वैज्ञानिक अपना परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर आयोजन में भाग ले सकेंगे। इसमें हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाना है। जिसके लिए www.ncsc.co.in पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

close
Share to...