
बिलासपुर—पेंड्रारोड के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने हाईकोर्ट से अपनी जमानत अर्जी वापस ले ली है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुबेर अहमद पर व्हाट्स अप के माध्यम से एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णी का आरोप लगा था। इसकी शिकायत पर गौरेला पुलिस ने जुबेर अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
गिरफ्तारी के डर से जुबेर अहमद बिहार जानेवाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से फरार होने के फिराक में था। लेकिन पुलिस ने जुबेर को पिछले दिनों रायगढ़ स्टेशन में दबोच लिया। पिछली सुनवाई के बाद जुबेर ने आज अमनी जमानत अर्जी वापिस ले ली है।