कोटमी (मरवाही)। अभी मरवाही के कोटमी में सिर्फ तैयारी का माहौल है…..।कोटमी के स्कूल के सामने बाजार के पास वाले इलाके को देखकर कोई भी समझ सकता है कि मेला बस शुरू ही होने वाला है…..। गाँव के चारों तरफ जोगी के समर्थन में कट-आउट लगाए गए है। जिस जगह पर कार्यक्रम के लिए दो मंट बने हैं वहां पर भी पूरी जगह पोस्टरों से पटी हुई है…..।
इस खबर के लिखे जाने ततक दिन में करीब सवा बज रहे हैं। लेकिन अभी भी कुर्सियां खाली पड़ी हैं। ज्यादातरर लोग पास के बरगद पेड़ के नीचे छाँव में समय का इंतजार कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर जिज्ञासुओं की भी भीड़ है औऱ मीडिया की भी मौजूदगी है। कार्यक्रम स्थल पर रजिस्ट्रेशन भी चलल रहा है। जोगी समर्थक कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं । अब तक की खास बात यह है कि कार्यक्रम स्थल पर कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया है।
सभी को इंतजार है उस वक्त का जब अजीत-अमित जोगी मंच पर आएंगे औऱ अपनी बात रखेंगे।