जोगी ने पार्टी बनाने का किया एलान

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ajjeet jogiरायपुर—पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने रायपुर में कांग्रेस से बाहर होकर पार्टी बनाने का एलान कर सूबे की राजनीति में बड़ा धमाका किया है। अजीत जोगी ने पत्रकारों से बताया कि 6 जून को अपने गृह क्षेत्र पेन्ड्रा में रायशुमारी के बाद पार्टी की रीति नीति तय की जाएगी। उन्होने बताया कि टीएस और भूपेश रमन सरकार को हराने की ताकत नहीं रखते हैं। इसलिए मुझे नयी पार्टी बनाने की जरूरत है। इतना तय है कि टीएस और भूपेश को दस सीट जीतने नहीं दूंगा।

                                        पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि कांग्रेस में अब पहले वाली बात नहीं रही। इसलिए मुझे नयी पार्टी बनाना ही होगा। जोगी ने बताया कि मैं विधायक केन्द्रित राजनीति में विश्वास नहीं करता हूं। पार्टी सभी बनाते हैं मैं भी पार्टी बनाउंगा।अजीत जोगी ने बताया कि दिल्ली में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है। इसलिए मुझे इस प्रकार का कदम उठाना पड़ रहा है।

       पत्रकारों से जोगी ने बताया कि मरवाही में 6 जून को अपने शुभचिंतकों के साथ बैठक करूंगा। पन्द्रह हजार कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करूंगा। इसके बाद पार्टी की रीति नीति पर विचार किया जाएगा।

सीयू मे हुई जीएसटी पर पैनल चर्चा
READ