पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि कांग्रेस में अब पहले वाली बात नहीं रही। इसलिए मुझे नयी पार्टी बनाना ही होगा। जोगी ने बताया कि मैं विधायक केन्द्रित राजनीति में विश्वास नहीं करता हूं। पार्टी सभी बनाते हैं मैं भी पार्टी बनाउंगा।अजीत जोगी ने बताया कि दिल्ली में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है। इसलिए मुझे इस प्रकार का कदम उठाना पड़ रहा है।
पत्रकारों से जोगी ने बताया कि मरवाही में 6 जून को अपने शुभचिंतकों के साथ बैठक करूंगा। पन्द्रह हजार कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करूंगा। इसके बाद पार्टी की रीति नीति पर विचार किया जाएगा।