मेरा बिलासपुर

झीरम घाटी पर आज नहीं हुआ प्रतिपरीक्षण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JHIRAM GHATIबिलासपुर— झीरम घाटी काण्ड पर प्रतिपरीक्षण सुनवाई को आज विशेष अदालत ने निरस्त कर दिया। आज विशेष अदालत में सुकमा एडिशनल एसपी. का प्रतिपरीक्षण होना था। लेकिन स्वास्थ खराब होने के कारण एस.के.सलाम न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके। सलाम का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। झीरम घाटी मामले में कल एडशिनल एस.पी.सुभाष सिंह और भारतेन्दु द्विवेदी का प्रतिपरीक्षण होना है। विशेष अदालत ने आज सुनवाई को निरस्त करते हुए। गवाहों को कल उपस्थित होने को कहा है।

IAS पदस्थापना-अंकित आनंद को NRDA व मार्कफेड के साथ-साथ आवास एवं पर्यावरण विभाग का भी जिम्मा,आदेश जारी
Back to top button
close