टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित होगा उस्लापुर…LED डिजिटल स्क्रीन बोर्ड की सुविधा मिली

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर।
रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशनों पर एलईडी डिजीटल स्क्रीन बोर्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।रेलवे प्रशासन द्वारा उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर के टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी विकास क्रम में उसलापुर स्टेशन के प्लेटफार्म 01 में 02 एलईडी डिजीटल स्क्रीन बोर्ड की सुविधा की शुरूआत की गईं है। उसलापुर स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। इनमें से अधिकांश लोगों के मन में भारतीय रेलवे की इतिहास, उपलब्धियां, सुविधाओं की जानकारी के अलावा यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों के समाधान हेतु सहायता नंबरों को जानने की जिज्ञासा रहती है। उनकी जिज्ञासाओं पर कार्य करते हुए रेलवे द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे स्टेशन में प्रवेश करते ही वे सारी जानकारियों से अवगत हो जाएं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

डिजीटल स्क्रीन बोर्ड की सहायता से राष्ट्रीय धरोहर वर्ष 1853 से लेकर रेलवे की अब तक की विकास यात्रा को शार्ट मूवी क्लिप के जरिए छोटी-छोटी फिल्म दिखा कर यात्रियों को दिखाया जा रहा है। इससे यात्रियों को मनोरंजन के साथ ही कई तरह की जानकारियां भी मिल रही है जैसे रेलवे की पहली ट्रेन कब चली, पहली ट्रेन कहां से कहां चली, रेलवे का पुराना इंजन कैसा था साथ ही यात्रा के दौरान आने वाली परेशानियों के समाधान हेतु हेल्पलाइन नं आदि की जानकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है।

यह भी पढे-शिक्षकों के खातों में तत्काल जमा हुआ 4 महीने का बकाया वेतन, CM भूपेश बघेल को ट्विटर पर टीचर ने दी थी बकाया वेतन की जानकारी

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close