टाटानगर-दुर्ग के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

Shri Mi
3 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।दुर्गापूजा और दीपावली के त्यौहारों के अवसर पर प्रतिवर्ष होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने पहले से ही एडवांस रिजर्वेशन रेल नियम के अनुसार टाटानगर-दुर्ग के मध्य पूजा स्पेशल गाडियां चलाने का निर्णय लिया है ताकि पहले से रेल यात्री अपनी यात्रा सुनिश्चित कर सके।  रेलवे प्रशासन के द्वारा टाटानगर-दुर्ग के मध्य 09 फेरो के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। यह ट्रेन टाटानगर से दिनांक 04 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2016 के बीच प्रत्येक मंगलवार को 08119 नंम्बर के साथ तथा दुर्ग से दिनांक 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2016 के बीच प्रत्येक बुधवार को 08120 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 06 सामान्य, 07 स्लीपर, 03 एसी, 01 एसी, 02 एसएलआर, सहित कुल 19 कोच रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             08119 टाटानगर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल टाटानगर से प्रत्येक मंगलवार को इन दिनो से छुटेगी। अक्टुबर में – 04, 11, 18 एवं 25 अक्टुबर, 2016 और नवंबर माह में – 01, 08, 15, 22 एवं 29 नवंबर, 2016 को छुटेगी।वहीं 08120 दुर्ग-टाटानगर साप्ताहिक स्पेशल दुर्ग से प्रत्येक बुधवार को अक्टुबर में – 05, 12, 19 एवं 26 अक्टुबर, 2016 नवंबर माह में – 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवंबर, 2016 को छुटेगी।

                              वहीं संतरागाछी-गोन्दिया के बीच पूजा स्पेशल गाडियां चलाने का निर्णय लिया है ताकि पहले से रेल यात्री अपनी यात्रा सुनिश्चित कर सके। रेलवे प्रशासन के द्वारा सांतरागाछी-गोन्दिया के मध्य 09 फेरो के लिए साप्ताहिक स्पेशल टेªन चलाई जायेगी। यह टेªन सांतरागाछी से दिनांक 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2016 के बीच प्रत्येक सोमवार को 08043 नंम्बर के साथ तथा गोन्दिया से दिनांक 04 अक्टूबर से 29 नवम्बर 2016 के बीच प्रत्येक मंगलवार को 08044 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 10 एसी-3 06 एसी-2 ,02 जननेटर सहित कुल 18 कोच रहेगी। 08043 सांतरागाछी-गोन्दिया साप्ताहिक स्पेशल संातरागाछी से प्रत्येक सोमवार को अक्टुबर माह में 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टुबर, 2016. और नवंबर माह में – 07, 14, 21 एवं 28 नवंबर, 2016 को छुटेगी।साथ ही 08044 गोन्दिया-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल गोन्दिया से प्रत्येक मंगलवार को अक्टुबर माह में 04, 11, 18 एवं 25 अक्टुबर, 2016 और नवंबर माह में 01, 08, 15, 22 एवं 29 नवंबर, 2016 को छुटेगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close