टीएस सिंहदेव का TWEET-शिक्षाकर्मियों को समय पर वेतन न देकर उनके हितों से खिलवाड़ कर रही बीजेपी सरकार

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता – प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने कहा है कि बीजेपी सरकार शिक्षकों को समय पर वेतन न देकर उनके हितों से खिलवाड़ कर रही है जिसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है | ट्विटर पर एक पोस्ट कर उन्होने कहा कि शिक्षाकर्मी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ है, फिर भी सरकार द्वारा आश्वासन देने के बावजूद शिक्षकों के संविलियन की मांग को अनदेखा करना बिलकुल अनुचित है।जैसा कि मालूम है कि छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षा कर्मी  इन दिनों अपने वेतन की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हे पिछले कई महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है। इसे लेकर शिक्षा कर्मियों के संगठन अपने-अपने इलाके के जिला पंचायत / जनपद पंचायत के CEO से मिलकर अपनी मांगें रख रहे हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उन्हे वेतन देने के लिए आश्वाशन भी दिया जा रहा है औऱ कहीं – कहीं आबंटन नहीं मिलने की बात कही जा रही है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से शिक्षाकर्मियों औऱ उनके परिवार के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। हाल ही में राजधानी रायपुर में एक महिला शिक्षा कर्मी ने टना बूट बेचकर वेतन नहीं मिलने की अपनी माँग की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था । लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। इधर परीक्षा के दिन नजदीक आ रहे हैं और शिक्षाकर्मियों के समस्याग्रस्त होने से बच्चों की पढ़ाई – लिखाई पर भी उल्टा असर पड़ रहा है।

close