Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine

टीवीएस-चंद्रा शो रूम मे लगी आग , कुछ गाड़ियों के साथ स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक

chandra tvsबिलासपुर । शहर के एक व्यापारिक संस्थान  टीवीएस चंद्रा में आग लगने की खबर है। यह संस्थान शहर के मगरपारा रोड पर है। जहां मंगलवार की सुबह आग लगी और दोपहर होते-होते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट माना जा रहा है।

Join WhatsApp Group Join Now

मगर पारा रोड पर राजू अग्रवाल का टीवीएस चंद्रा शो रूम है। उनका एक संस्थान तिफरा ओवरब्रिज के पास भी है। मगरपारा के इस संस्थान में कुछ नई गाड़ियों के साथ ज्यादातर स्पेयर पार्ट्स रखे जाते हैं। मंगलवार की सुबह जब चौकीदार पहुंचा तो भीतर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। चौकीदार नें मैनेजर जयशंकर तिवारी को इसकी खबर दी। और फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाया गया ।

फायर ब्रिगेड की मदद से दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक वहां रखी दो नई गाड़ियों और चार पुरानी गाड़ियों के साथ काफी तादात में स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए। शुरूआती तौर पर आग से हुए नुकसान के बारे में यही बात सामने आई है। नुकसान का पूरा अँदाजा बाद में ही लग ,केगा।

close
Share to...