ट्रांसफर-सहकारिता विभाग के संभाग व जिला कार्यालयों मे पदस्थ अधिकारियों की नवीन पदस्थापना,देखे सूची

रायपुर।राज्य शासन द्वारा शासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से सहकारिता विभाग के अंतर्गत संभाग और जिला कार्यालयों में पदस्थ प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की गई है।मंत्रालय सहकारिता विभाग से आज जारी आदेशानुसार मां दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना बालोद में प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ मुकेश कुमार ध्रुव संयुक्त पंजीयक एवं प्रबंध संचालक की प्रतिनियुक्ति से वापसी लेते हुए उन्हें संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग पदस्थ किया गया है। मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना अंबिकापुर केरता (प्रबंध संचालक) विनोद कुमार बुनकर उप पंजीयक एवं प्रबंध संचालक की प्रतिनियुक्ति से वापसी करते हुए उन्हें उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बालोद के सहायक पंजीयक श्री टी. आर. साहू को प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बालोद, लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया सतीश कुमार पाटले सहायक पंजीयक एवं महाप्रबंधक को प्रतिनियुक्ति पर सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है।कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर-चांपा चंद्रशेखर जायसवाल सहायक पंजीयक को प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर-चांपा, कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर अनिल कुमार तिर्की सहायक पंजीयक को प्रतिनियुक्ति पर मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना अंबिकापुर केरता में प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है।
- अभियान निजात को धमाकेदार सफलता…62 लीटर शराब समेत …400 किलोग्राम लहान बरामद..एक आरोपी गिरफ्तार
- CG News- काम में लापरवाही,तीन शिक्षको का निलंबन
- Free Phone- सरकार कब देगी 1 करोड़ मुफ्त स्मार्टफोन, विधानसभा में दिया जवाब
- CG News- शिक्षको के आंदोलन से पढ़ाई रही ठप,ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन
- IMD Alert : एक्टिव होगा नया सिस्टम,10 राज्यों में बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान
कार्यालय संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर आकाशदीप पात्रे सहायक पंजीयक को प्रतिनियुक्ति पर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ किया गया है।महाप्रबंधक लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पण्डरिया राजेन्द्र प्रसाद राठिया सहायक पंजीयक को प्रतिनियुक्ति पर मां दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना बालोद में प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोण्डागांव कन्हैया लाल उईके सहायक पंजीयक को प्रबंध संचालक मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति कोण्डागांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना बालोद में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ पीताम्बर ठाकुर सहायक पंजीयक की प्रतिनियुक्ति से वापसी करते हुए उन्हें प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं धमतरी पदस्थ किया गया है।