ट्रान्स्फ़ोर्मर मे शॉर्ट सर्किट से लगी आग

सदर बाजार,इलाके,एक दुकान,लगी आग, हताहत, नहीं,newdelhi,india,news,hindi news,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर। तेलीपारा रोड मे एक ट्रान्स्फ़ोर्मर मे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ट्रान्स्फ़ोर्मर से निकली आग इतनी तेज़ थी कि पास के एक होटल तक फ़ेल गई। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुचने से आग पर काबू पाया जा सका। मंगलवार सुबह तेलीपारा के पास एक ट्रान्स्फ़ोर्मर से शॉर्ट सर्किट हो गया और चिंगारी निकलने लगी।ट्रान्स्फ़ोर्मर से निकली चिंगारी होटल के बाल्कनी तक पाहुच गई और वहाँ पड़े कबाड़ मे लग गई जिससे आग की बड़ी बड़ी लपटे जलने लगी। आग लाग्ने से मार्केट मे अफरा तफरी मच गई। आग कि सूचना अग्निशामन विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

x
जिला अस्पताल की अव्यवस्था से रूबरू हुए कलेक्टर
READ