ट्रेने की चपेट में आने से युवक की मौत

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

station visual..बिलासपुर— दौड़कर ट्रेन पकड़ रहा युवक इतवारी टाटा पेसेन्जर की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की है। जीआरपी ने मर्ग कायम कर मृतक के परिजनो को सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

                     जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप तिवारी पिता राजकुमार तिवारी जांजगीर चांपा के चंदनिया का रहने वाला है। बिलासपुर के सिरगिट्टी में रहकर प्रायवेट फर्म में काम करता था। आज सुबह इतवारी टाटा पेसेन्जर पकड़ने प्लेटफार्म एक पर पहुंचा। इसके पहले वह ट्रेन तक पहुंचता पैसेन्जर रवाना हो चुकी थी। प्रदीप तिवारी ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगाना शुरू किया।

                       ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल गया और पहियो के नीचे आ गया। प्रदीप की घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। जेब से मिले आईकार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त की गयी। मृतक युवक के परिजनो को सूचना दे दी गयी है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

देखें वीडियोः दिन दहाड़े दुकान से PDS चावल की चोरी.महिला समूह को खाद्य अधिकारी का आदेश..दर्ज कराएं अपराध
READ