बेलगहना- सलकारोड़ स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। घटना की जानकारी ग्रामीणो ने बेलगहना चौकी प्रभारी को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिआ है।
पुलिस के अनुसार युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। फिलहाल जांच की प्रक्रिया चल रही है। पंचनामा के दौरान मृतक के पास से कुछ भी ऐसा नही मिला है कि जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। गुम इंसानो की फाईल को छाना जा रहा है। जिले के अन्य थानो को भी सूचित कर दिया गया है।