ट्रेफिक पुलिस ई-चालान से वसूलेगी जुर्माना, पुलिस थानों और चौकियों का होगा परिसीमन

Chief Editor

रायपुर । गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज सिविल लाईन थाने के नियंत्रण कक्ष में रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपराधों पर नियंत्रण रखने, थानों की व्यवस्था सुधारने, पुलिस चौकियों एवं थानों का उन्नयन तथा उनके परिसीमन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे को बेहतर कार्यप्रणाली के जरिए जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरना है। थानों में आगंतुक कक्ष बनाए, वहां बैठने के लिए अच्छा बेंच, चेयर, सोफा तथा पेयजल की व्यवस्था हो। उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने तथा अपराधों की शिकायत कराने पर एफआईआर दर्ज करें और शिकायतों की त्वरित जांच कराएं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो। यातायात नियम तोड़ने पर जुर्माने की राशि ई-चालान से काउंटर पर पटाएं, इससे लोगों को सीख मिलेगी, अनुशासित रहेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

    बैठक में गृह मंत्री ने जनता को बेहतर पुलिसिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक प्रणाली अपनाने पर भी जोर दिया। इसके लिए महाराष्ट्र, तेलंगाना आदि अन्य राज्यों में बेहतर पुलिसिंग सेवा का अध्ययन करने तथा वहां की अच्छी कार्यप्रणाली को छत्तीसगढ़ में लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

close