हमार छ्त्तीसगढ़

डसने के बाद शव के पास बैठा रहा साँप

snake bite
         पेण्ड्रा ।  मरवाही पेंड्रा इलाके में सांपों के काटने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और मरवाही के अमेराटिकरा में सोते वक्त सांप के डसने से इस सीजन में यह सातवीं मौत हो गयी है। मरवाही थाना क्षेत्र के अमेराटिकरा गांव के रहने वाला किसान सुफेद सिंह पिता हिरण सिंह 50 साल कल खाना खाकर सो रहा था कि रात में घर में घुसे विशैले सांप ने उसे डस लिया डसने के बाद सुफेद सिंह ने सांप को पकड़ने की कोशिश की। पर शरीर में तेजी से जहर फैलते गया ।जिससे उसकी मौत वहीं हो गयी।
        उसकी मौत के बाद विषैला सांप उसकी लाश के पास ही रूका रहा और कहीं नहीं जा रहा था। जोकि ग्रामीणों के लिये कौतुहल का विषय बना रहा  वहीं बाद में परिजनों ने सांप को डंडे से बांध दिया और मृतक के शव को किनारे लाये ।ग्रामीण अपने स्तर पर मृतक को तंत्र मंत्र और झाड़फूंक के सहारे जीवित होने की कोशिश करते रहे। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मरवाही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया। अब तक गौरेला अनुविभाग में सांपों के काटने से इस सीजन में यह सातवीं मौत है जबकि चार लोगों को सांप काटने के बाद बमुश्किल बचाया जा सका। वहीं प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीस्नैक वेनम पर्याप्त मात्रा में नहीं होने और समय पर इलाज नहीं मिलने पर मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker